
समाचार गढ़ 31 मई 2025 स्थानीय गोपाल गौशाला में जन-सुविधार्थ शीतल जल की सुविधा उपलब्ध कराने हितार्थ सेवाभावी निर्मल कुमार पुगलिया व श्रीगोपाल राठी की प्रेरणा के प्रतिफल आज दिनांक ३० मई को सांय गोधूली बेला में श्री अभिजीत पुगलिया सुपुत्र पन्नालाल पुगलिया द्वारा अपनी दादीजी स्वर्गीया मुलतानी देवी धर्मपत्नी मांगीलाल जी पुगलिया की पुण्यस्मृति में समर्पित अत्याधुनिक वाटरकूलर का लोकार्पण हुआ।
लोकार्पण कार्य सामाजिक कार्यकर्ता भंवरलाल भोजक मंत्री श्रीडूंगरगढ पुस्तकालय व कस्बे के वरिष्ठ साहित्यकार सत्यदीप द्वारा स्वस्ति वाचन पाठ के साथ किया गया। श्री गोपाल गौशाला के मंत्री श्री जगदीश स्वामी ने कहा कि गर्मी में प्यासे को निर्मल शीतल जल प्रदान करना बहुत ही पुण्य का काम है। समाज सेवी श्री गोपाल राठी ने कहा कि सुअर्जन का सद्विसर्जन ही कल्याणकारी होता है। सत्यदीप ने दान की महिमा को बताते हुए कहा कि गीता में कहा गया है, कि “देशे काले च पात्रे च तद्यान सात्त्विक स्मृतम्।।

उचित समय और उचित जन को उचित सहयोग, बिना अहंकार किसी को दिया जाये वही दान सात्त्विक होता है। लोकार्पण के समय शहर के विशिष्ट सामाजिक प्रतिभा के रूप में ललित बाहेती, सुरेश भादानी, इन्द्रचंद प्रजापति, सीताराम माली, संजय कर्वा, भवानीशंकर राठी, कमल जोशी (प्रबंधक) और अन्यान्य गणमान्यों की सहभागिता रही। लोकार्पण कर्ता परिवार की तरफ से परिवार प्रतिनिधि निर्मल जी पुगलिया द्वारा लड्डू प्रसाद वितरण के साथ सभी का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी यथाशक्ति सेवा-सहयोग का आश्वासन दिया।