अप्रैल के पहले सप्ताह में फिर मौसम में बदलाव की बनी संभावना हो सकती है बारिश ओलावृष्टि
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के जाने के बाद मौसम साफ हो गया है।गर्मी फिर से तेज होने लगी है।मौसम केंद्र जयपुर के विशेषज्ञों ने आगामी चार पांच दिन मौसम साफ रहने के साथ ही गर्मी बढ़ने की संभावना जताई है।इसके साथ ही 5 – 6 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की संभावना है।इससे राजस्थान में एक बार फिर बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आने वाले चार पांच दिन मौसम पूरी तरह से साफ रहने की संभावना है।उन्होंने बताया कि पांच छ अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना बनी हुई है जिसके चलते राज्य के कुछ भागों में फिर से बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है।