समाचार गढ़, 27 सितंबर 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के मैन बाजार एसबीआई बैंक के पीछे वाली गली में जमीन पर पड़े छह मोबाइल मिले हैं। जिनमें से एक एंड्रॉयड व 5 कीपैड वाले फोन है और सभी फोन चालू बताए जा रहे हैं। हालांकि उन फोन में सिम तो मौजूद नहीं थी लेकिन सभी फोन ऑन बताए जा रहे हैं। कस्बे के धर्मेंद्र सिंधी जब उसे गली में गए तो उन्हें यह फोन दिखाई दिए, इसके बाद उन्होंने तुरंत कांस्टेबल पुनीत कुमार व अनिल कुमार को फोन किया। कांस्टेबल पुनीत कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे और 6 मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए। अब सवाल यह है कि आखिर इन फोन को किसने यहां पर फेंका और यह फोन किस काम में लिए जा रहे थे, यह जांच का विषय है।











