समाचार-गढ़, 18 मई 2023. श्रीडूंगरगढ़ में राष्ट्र भाषा हिन्दी प्रचार समिति के तत्वावधान में तथा निर्मल कुमार बोथरा, राजकुमार पुगलिया, डाॅ आरती बोथरा तथा पूर्णानंद जोशी के आर्थिक सौजन्य से श्रीडूंगरगढ़ पुस्तकालय सभागार में 23 मई से 6 जून तक पन्द्रह दिवसीय लेखन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन रखा गया है। लेखन की सभी विधाओं में कौशल प्राप्ति के लिए शहर के 30 उन इच्छुक युवाओं को इसमें प्रशिक्षित किया जाएगा, जिनकी अकादमिक शिक्षा सीनियर सेकेंडरी से अधिक है तथा जिनकी आयु 30 वर्ष से कम है। लेखन में दक्षता प्राप्त करने के रुचिशील अभ्यर्थी, अध्यक्ष-राष्ट्र भाषा हिन्दी प्रचार समिति, श्रीडूंगरगढ़ के नाम इस निमित्त एक प्रार्थना-पत्र, बारहवीं कक्षा के सर्टिफिकेट की छायाप्रति के साथ अवश्य देवे। यह प्रशिक्षण निशुल्क रहेगा। पंजीयन के लिए अपना प्रार्थना पत्र श्रीडूंगरगढ़ पुस्तकालय में प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक दे सकते हैं। यह प्रशिक्षण कार्यशाला केवल श्रीडूंगरगढ़ शहर के युवक- युवतियों के लिए है।
प्रशिक्षण का समय भी यही रहेगा।
उल्लेखनीय है कि लेखन प्रशिक्षण कार्यशाला में ख्यातिलब्ध लेखक विभिन्न लेखकीय अनुभवों के साथ प्रयोगात्मक रूप से प्रशिक्षण देंगे।