युवक दुकान में बेच रहा था अवैध शराब, शराब बरामद, युवक गिरफ्तार
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने बुधवार रात गश्त के दौरान अवैध शराब बेचते एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी इन्द्रकुमार ने बताया कि गश्त के दौरान करीब 8.30 बजे जब गश्त दल की गाड़ी गांव बिग्गा पहुंची तो यहां 21 वर्षीय नरेंद्र जाट अपनी दुकान में 5 कार्टून शराब के साथ पकड़ा गया। कार्टून में 227 पव्वे अवैध शराब के मिले। गश्ति दल में हैड कांस्टेबल लक्ष्मण नेहरा, कांस्टेबल नरेन्द्रसिंह व राजवीर साथ थे। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…