समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मारपीट कर गाड़ी छीन कर ले जाने के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कुनपालसर निवासी छोटू राम जाट के साथ मारपीट की है। थाना अधिकारी अशोक विश्नोई से मिली जानकारी के अनुसार छोटूराम में 6 जनवरी को मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसके आधार पर अनुसंधान करते हुए पुलिस ने कुनपालसर निवासी रामलाल जाट, रूपाराम नायक, रामचंद्र मेघवाल व केऊ निवासी शंकर सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है। मामले में अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।