
समाचार गढ़, 23 मई, श्रीडूंगरगढ। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में रात्रि को विवाह कार्यक्रम से वापिस घर लौट रही एक 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। पीड़िता के पिता ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में तीन नामजद युवकों के खिलाफ आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि पड़ोस के घर में शादी थी वहा उसकी पुत्री गई थी और रात्रि के समय वहां से लौट रही थी तो गली में से तीन युवक उसको जबरन पिकअप गाड़ी में डालकर ले गए और उसके साथ बारी-बारी से तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया तथा वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। परिवादी की शिकायत पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने तीनों ही नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक निकेत कुमार पारीक को सौंप गई है।