समाचार गढ़, 23 मई, श्रीडूंगरगढ। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में रात्रि को विवाह कार्यक्रम से वापिस घर लौट रही एक 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। पीड़िता के पिता ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में तीन नामजद युवकों के खिलाफ आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि पड़ोस के घर में शादी थी वहा उसकी पुत्री गई थी और रात्रि के समय वहां से लौट रही थी तो गली में से तीन युवक उसको जबरन पिकअप गाड़ी में डालकर ले गए और उसके साथ बारी-बारी से तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया तथा वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। परिवादी की शिकायत पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने तीनों ही नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच पुलिस उप अधीक्षक निकेत कुमार पारीक को सौंप गई है।
रविवार 15 सितम्बर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:द्वादशी, 18:07 तकनक्षत्र:श्रावण, 18:36 तकयोग:अतिगंदा, 15:06 तकप्रथम करण:बावा, 07:30 तकद्वितिय करण:बालवा, 18:07 तकवार:रविवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:22सूर्यास्त:18:34चन्द्रोदय:17:00चन्द्रास्त:02:50शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:भाद्रपदपूर्णिमांत:भाद्रपदसूर्य राशि:सिंहचन्द्र राशि:मकरपक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:15:31 − 17:03यमगण्ड:12:28 − 14:00दूर मुहूर्तम्:16:58 − 17:00व्रज्याम…