समाचार गढ़, 23 मई, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के बिग्गा बास में स्थित बाबा रामदेव जी के मंदिर में युवाओं के प्रेरणास्रोत रहे दिवंगत विष्णुदत्त विश्नोई की चतुर्थ पुण्यतिथि का आयोजन रखा गया। युवाओं ने विश्नोई की फ़ोटो पर माल्यार्पण कर सच्ची श्रद्धांजलि दी। युवा समाजसेवी महेंद्रसिंह राजपूत ने बताया कि युवाओं को आदर्श इंसान को श्रद्धांजलि देकर समाज में जागरूकता लानी चाहिए। इस दौरान चेतन भारतीय, सुभाष सारण, गोपाल चाहर, जयप्रकाश सारण, विजयसिंह, पवन बारूपाल रवि बारूपाल, सोनू बारूपाल, सुरेश घोटिया, मोनू बारूपाल, लिछूराम रोलण, धर्मेंद्रसिंह, सुनीलसिंह, बाबूलाल ढेबाणा, देवीलाल कामड़, चांदरतन बारूपाल, जगमालसिंह, धीरज सारस्वत, सुशील कामड़ आदि उपस्थित रहे। गौरतलब है कि श्रीडूंगरगढ़ पदस्थापन के दौरान अपराधियों में भय व्याप्त था और कस्बे में ट्रैफिक सहित कई व्यवस्थाएं सही रहती थी। जिसके कारण आमजन द्वारा उन्हें याद करके वर्तमान में उनकी कमी को महसूस किया जाता है।
शनिवार 5 अक्टूबर 2024 के पंचांग के साथ देखें चौघड़िया
पंचांगतिथि:तृतीया, 31:49 तकनक्षत्र:स्वाति, 21:25 तकयोग:विष्कंभ, 30:06 तकप्रथम करण:तैतिल, 18:40 तकद्वितिय करण:गारा, 31:49 तकवार:शनिवार अतिरिक्त जानकारीसूर्योदय:06:32सूर्यास्त:18:11चन्द्रोदय:08:31चन्द्रास्त:19:31शक सम्वत:1946 क्रोधीअमान्ता महीना:आश्विनपूर्णिमांत:आश्विनसूर्य राशि:कन्याचन्द्र राशि:तुलापक्ष:शुक्ल अशुभ मुहूर्तगुलिक काल:06:32 − 08:00यमगण्ड:13:49 − 15:16दूर मुहूर्तम्:12:32 − 12:3412:34…