समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। सेवा भारती की ओर से सेवाधाम छात्रावास में सपरिवार स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस स्नेह मिलन कार्यकक्रम में 30 परिवारों ने भाग लिया। इस दौरान शारीरिक बौद्धिक खेल करवाए गए और विभिन्न प्रकार के खेल खेले गए। इस अवसर सभी परिवारों ने वहीं भोजन किया जिसके बाद बालकों की संध्या वंदन में भाग लिया। बालकों की संख्या वंदन सुनकर सभी परिवार बेहद आनन्दित हुए। बात दें कि श्रीडूंगरगढ़ में सेवा भारती का हर सेवा कार्य सदा प्रशंसनीय रहता है। सेवा भारती में भामाशाहों का सदा बढ़-चढ़कर सहयोग रहता है।



