समाचार गढ़, 27 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। नवरात्रा के नजदीक आने के साथ ही मां भवानी के भक्तों में हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिल रहा है। मां भवानी के मंदिरों के रंग-रोगन के साथ ही सजावट का काम भी शुरू हो गया है। इसके साथ ही विश्व प्रसिद्ध राजस्थान के बीकानेर जिले के देशनोक करणी माता के दरबार में जाने वाले माता के भक्तों ने कमर कस ली है। देश के कोने-कोने से हजारों-लाखों की तादाद में श्रद्धालु पैदल और वाहनों से धोक लगाने के लिए देशनोक पहुंचेंगे। देशनोक जाने वाले पैदल यात्री संघों ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। श्रीडूंगरगढ़ के सातलेरा गांव से देशनोक पैदल यात्री संघ 23वीं फेरी लगाने के लिए 30 सितंबर, सोमवार को सुबह बड़ी धूमधाम एवं गाजे-बाजे के साथ करणी माता मंदिर से रवाना होगा। संघ के सुनील तावनियां ने बताया कि संघ की रवानगी को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। तावनियां ने बताया कि संघ 23वीं फेरी लगाने के लिए गाजे-बाजे के साथ करणी माता मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद रवाना होगा। संघ में बच्चे, युवा, महिलाएं भी शामिल हैं। संघ में शामिल पैदल यात्रियों के लिए चाय, नाश्ता, भोजन, मेडिकल की व्यवस्था भी रहेगी। पैदल यात्री संघ सोमवार को सुबह 7 बजे करणी माता मंदिर, सातलेरा से रवाना होगा।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भव्य श्री मद्भागवत कथा, प्राण प्रतिष्ठा और जागरण महोत्सव का होगा आयोजन
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के मिंगसरिया रोड स्थित बाल गोपाल गौशाला समिति में 15 जनवरी 2025 को विशाल जागरण और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस…