समचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के जैसलसर गांव में पिछले 25 दिन से पेयजल की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे थे। ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी ग्रामीणों की समस्या तस की तस ही थी। लेकिन ग्रामीणों द्वारा जलदाय विभाग के अधिकारियों को काफी खरी-खोटी सुनाने के बाद अधिकारियों ने ट्यूबवैल की मोटर लगाने की बात कही। लेकिन उसके बाद भी जब मोटर को नहीं लगाई गई तो चार युवक गांव की पानी की टंकी पर चढ़ गये। टंकी पर मधुमक्ख्यिों का छत्ता होने के कारण मधुमक्ख्यिों ने युवक पर हमला कर दिया। जिससे मनीष गिरी नाम का युवक घायल हो गया। इसकी सूचना जब अधिकारियों को लगी तो अधिकारी हरकत में आये और तुरन्त मोटर मंगवा कर लगवाई। इस दौरान मनीष गिरी , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा, भाजयुमो अध्यक्ष महेन्द्र राजपूत, विक्रम शेखावत, राज सिंह, ओम सिंह अशोक सिंह, वासुदेव शर्मा, शेरसिंह, परमेश्वर मेघवाल, संदीप सिंह, नवरत्न सिंह, शिवगिरी, किशन गिरी, छैलूसिंह, अशोक सिंह शेखावत महामंत्री किशन पुरी, महामंत्री योगेश सारस्वत, उपाध्यक्ष, भवानी सिंह बिका सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
