
समाचार गढ़, 19 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ में आज थानाधिकारी पद पर नियुक्त हुए जितेंद्र कुमार स्वामी का ‘आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़’ ग्रुप परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया। राजस्थान की परंपरा अनुसार उन्हें साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मनोज कुमार स्वामी, इंद्र चौधरी, राजाराम गोदारा (शहीद हेतराम जी गोदारा के छोटे भाई), जावेद बहलीम, रामनिवास बाना, प्रवीण कुमार स्वामी, देवेंद्र स्वामी, श्रीराम स्वामी, दीनदयाल चौधरी, हेतराम चौधरी, अशोक प्रजापत, किशन नाई, श्रवण नाई, गौरव प्रजापत, विशाल दर्जी, मंगतू राम बाल्मीकि, तोफीक, शाहरुख खान, नरेंद्र तुनगरिया, तालिब दईया, रोहित यादव, कैलाश भार्गव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। राजेन्द्र स्वामी ने बताया कि 2010 में उपनिरीक्षक के रूप में श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके स्वामी 2017 में सीआई/एसएचओ बने और अपनी कर्तव्यनिष्ठा से अपराधियों में भय व जनता में विश्वास कायम किया। इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने का संकल्प लिया।