एक बार फिर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
समाचार-गढ़, बीकानेर। बीकानेर संभाग में अतिक्रमण हटाने के लिए संभागीय आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद बीकानेर सहित कई तहसीलों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया जा चुका है। ऐसे में एक बार फिर बीकानेर में यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहे अतिक्रमणों को हटाने का कार्य जारी कर दिया गया है। बीकानेर शहर में एसबीआई पीपी ब्रांच रोड से लेकर एम एन हॉस्पीटल तक हुई कार्रवाई में दुकानों के आगे बनी चौकियां, सीढिय़ा, छप्पर आदि के रुप में हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। वहीं दुकानों के आगे रखे सामान, कुर्सियां, काउंटर आदि जब्त किए गए है। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन के निर्देश पर निगम की ओर से जेसीबी मशीनों की मदद से करीब डेढ दर्जन से अधिक दुकानों के आगे से अतिक्रमण व छप्पर हटाए गए है। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग एकत्र रहे। इस रोड पर सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।