समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के उदरासर गांव में बारिश की वजह से उदरासर से श्रीडूंगरगढ़ की सड़क पर जगह जगह पर गड्ढे पड़ गये। दो दिन से लगातार बारिश की वजह से सड़क पर अनगिनत गड्ढे हो गये हैं। कल देर रात एक पिकअप गाड़ी उदरासर से निकलते ही सामने से आ रहे वाहन को साइड देते ही पास में बारिश से बने गड्ढे में गिर गईं। पिकअप लाधरिया गांव से नोखा मंडी जा रही थी। पूरी पिकअप मोठ की बोरिया से भरी हुई थी। पिकअप सुरजनसर गांव की बताई जा रही हैं गनीमत रही कि किसी जान माल का नुकसान नही हुआ। मौके पर पहुँचे पत्रकार पवन सारस्वत ने दो ट्रेक्टर बुलवा कर पिकअप को निकाला। प्रशासन से अनुरोध हैं कि जल्द की गढो को भरा जावें। आये दिन इस सड़क पर हो रहे हादसे से प्रशासन मूक दर्शक बन कर बैठा हैं।


