समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 5 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में दो दिन अच्छी धूप निकलने के बाद आज फिर घना कोहरा छाया रहा।मौसम में उतार चढ़ाव के कारण दो दिन तेज धूप निकलने से किसानों को फसलों को लेकर चिंता सताने लगी थी किसानों ने बताया कि तेज धूप निकलने से फसलों पर विपरित प्रभाव की आशंका बढ़ गई थी लेकिन आज छाए घने कोहरे से फिर से फसलों में काफी फायदा मिलेगा।किसान आशाराम,श्रवण सिंह ने बताया कि आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है।जो फसलों के बढ़तवार में अच्छा काम करेगा।
दूसरी ओर घने कोहरे के चलते वाहनों की गति पर ब्रेक सा लग गया है।हाइवे पर वाहन रेंगते हुए हेड लाइट के सहारे चलते हुए दिखाई दिए।घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम नजर आई ।कोहरा छाने के साथ ही सर्दी में भी इजाफा नजर आया।जगह जगह लोगों ने अलाव जलाकर सर्दी से राहत पाने की कोशिश की।
सड़क हादसों में बढ़ती मौतों पर फूटा युवा आक्रोश, ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर कल होगी जन आक्रोश सभा
समाचार गढ़, 14 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़क हादसों में हो रही मौतों से नाराज युवाओं ने गुरुवार को अपनी आवाज बुलंद करने की ठानी है। दो साल पहले…