समाचार गढ़, 26 जुलाई 2024। मदन राठौड़ भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष बने है। मदन राठौड़ फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं। पाली के रायपुर में 2 जुलाई 1954 में मदन राठौड़ का जन्म हुआ था। पाली जिले की सुमेरपुर सीट से दो बार विधायक रह चुके है। पिछली बीजेपी सरकार में सरकारी उप मुख्य सचेतक बनाए गए थे। मदन राठौड़ 4 बार भाजपा के पाली जिलाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। राठौड़ 5 माह पहले ही राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए हैं। पिछले साल विधानसभा चुनावों में टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने उस वक्त टिकट नहीं दिया था। हालांकि पीएम मोदी ने फोन कर काम करते रहने को कहा था। मदन राठौड़ पीएम मोदी के नजदीकी माने जाते हैं। राठौड़ लंबे समय से संगठन में सक्रिय है। बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के साथ काम किया।
रोज रात को सोने से पहले पीना शुरू कर दें अंजीर वाला दूध, मिलेंगे ऐसे फायदे कि दंग रह जाएंगे आप
सर्दियों में अंजीर वाले दूध के अद्भुत फायदे अंजीर और दूध का संयोजन सेहत का खजाना है। आयुर्वेद के अनुसार, यह मिश्रण पाचन तंत्र से लेकर हड्डियों तक, हर पहलू…