
समाचार गढ़, 01 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। 1 जुलाई को दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्ट्स आकउंटेंट की बीकानेर ब्रांच ने 76 वा सीए दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष जसवंत सिंह बैद ने आज सुबह 9 बजे ध्वजारोहन किया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। आईसीआई भवन में 28 जून 2024 को आयोजित कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ के आपणो गांव सेवा समिति को जन सेवक सम्मान दिया गया। सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज डागा ने समिति के कार्यो की जानकारी देते हुए जिव मात्र की सेवा को समिति का ध्येय बताया। अध्यक्ष मनोज डागा सहित सदस्यों का सम्मान हुआ। समिति के सदस्यों ने एसोसिएशन का आभार भी जताया।
