समाचार गढ़, 01 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। नापासर के खारड़ा निवासी मनीराम नायक ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में अपनी भतीजी की मौत का मुकदमा दर्ज करवाते हुए कहा कि उसकी भतीजी कविता की शादी 4 वर्ष पूर्व शिवलाल नायक निवासी जालबसर कर साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी सास मनोहरी, जेठ शंकरलाल, पति शिवलाल, जेठानी सरोज ने दहेज के लिए उसे मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया। गत 15 जून को कविता को जेठूते के साथ ससुराल भेजा गया। 18 जून को कविता ने फोन कर खुद की जान को ससुराल वालों से खतरा होना बताया था और शाम को उसके मौत की खबर भी आ गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
“पलक आसोपा: 8वीं स्टेट मेरिट में स्थान, जिला स्तरीय समारोह में हुआ गौरवपूर्ण सम्मान”
समाचार गढ़, 20 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ की होनहार छात्रा पलक आसोपा ने राजस्थान में 8वीं कक्षा की स्टेट मेरिट सूची में स्थान बनाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस…