इस रक्षाबंधन पर कुछ खास देने की सोच रहे हैं? तो सोने-चांदी की राखियों के लिए ‘ए टू जेड ज्वैलर्स’ जरूर पहुंचे!
समाचार गढ़, 6 अगस्त 2025, बीकानेर। रक्षाबंधन की रौनक बाजारों में छा चुकी है और हर कोई अपने भाई या बहन के लिए कुछ खास लेने की तैयारी में जुटा है। अगर आप भी इस बार परंपरा में थोड़ा नयापन जोड़ना चाहते हैं, तो एसबीआई बैंक के पीछे वाली गली में स्थित ‘ए टू जेड ज्वैलर्स’ आपके लिए शानदार विकल्प लेकर आया है।
भागीरथ जांगलवा (पुत्र सीताराम जांगलवा, सोनियासर वाले) के इस प्रतिष्ठान पर रक्षाबंधन के खास मौके पर सोने-चांदी की बेहतरीन डिज़ाइन वाली राखियां उपलब्ध हैं – वो भी हर बजट में। यहां केवल राखियां ही नहीं, बल्कि बहनों को तोहफे में देने के लिए गहनों की एक से बढ़कर एक रेंज मौजूद है।
भागीरथ बताते हैं कि शॉप पर सोने-चांदी के पारंपरिक और ट्रेंडी गहने पहले से तैयार मिलते हैं और ग्राहक की पसंद के अनुसार ऑर्डर पर भी डिज़ाइन तैयार किए जाते हैं। साथ ही प्रतिष्ठान पर हॉलमार्क शुद्धता गारंटी कार्ड के साथ सभी गहने उपलब्ध हैं। विशेष रूप से यहां सभी प्रकार के ‘नवरत्न’ रत्न भी खरीदे जा सकते हैं।
भागीरथ जांगलवा ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि सोने-चांदी की शॉपिंग करने से पहले एक बार ‘ए टू जेड ज्वैलर्स’ अवश्य आएं और शुद्धता के साथ-साथ लेटेस्ट व आकर्षक डिजाइनों की भी तस्दीक करें।










