समाचार गढ़, 2 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। समाज में अट्टा सट्टा से विवाह होते है जिसके कारण कई परिवार उजड़ रहे है। अट्टा सट्टा से विवाह होते है एक तरफ भी कुछ गड़बड़ हो जाए तो दूसरा परिवार भी उजड़ जाता है। भारती पुत्री जगदीश ब्राह्मण निवासी कालू बास ने थाने पहुंचकर अपने पति मनोज कुमार, ससुर हडमानाराम पुरोहित, सास काशीदेवी शोभासर बीकानेर निवासी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि 10 फरवरी 2022 को उसका विवाह मनोज के साथ हुआ और 11 फरवरी 2022 को परिवादिया के भाई शिवप्रसाद का विवाह उसकी ननद अंबिका से हुआ। उसने बताया की मेरे पिता ने विवाह के समय गहने नगदी सहित खूब दान दहेज़ दिया। लेकिन आरोपियों ने उसे एक मोटरसाइकिल व एक लाख नगदी के लिए तंग करने लगे। परिवादिया ने इससे पहले भी थाने में मामला दर्ज करवाया तो आरोपियों ने अपनी गलती मानते हुए आइंदा दहेज नहीं मांगने की बात कर उसे ससुराल ले गए। पीड़िता को कुछ दिन ठीक रखने के बाद फिर दहेज़ के लिए धमकाने लगे। आरोपी मारपीट करते हुए शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देने लगे। पीड़िता के पिता ने समाज के लोगों के साथ मिलकर घर बसाने के अनेक प्रयास किए परंतु आरोपी नहीं माने। आरोपी 7 सितंबर 2023 को उसे गाड़ी में डालकर लाए और उसके पिता के घर उतार कर अपनी पुत्री अंबिका को ले गए। आरोपियों ने परिवादिया को घर बसाने से मना करते हुए स्त्रीधन लौटाने से मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जाँच एसआई इंद्रलाल को सौप दी है।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, विधायक ताराचंद सारस्वत ने झाड़ू लगाकर की शुरुआत
समाचार गढ़, 17 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका मंडल द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम का…