बीकानेर ड्रेस हाऊस का हुआ शुभारम्भ, विधायक महिया व समाजसेवियों ने दी बधाई व शुभकामनाएं
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर ड्रैस हाउस का भव्य शुभारंभ आज रविवार को सुबह 10.15 बजे हुआ। उद्धघाटनकर्ता श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी लाल महिया, लालचंद सिद्ध (पूर्व सरपंच, बेनिसर), श्री गोपाल राठी, समाजसेवी ने फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक महिया ने शॉप के ऑनर को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान भंवरु खाँ चुनगर, शकरुदीन चुनगर, फारुख, जाफर हुसैन, रामेश्वरलाल प्रजापत, सुभाष सिद्ध बाना, हनुमाननाथ सिद्ध, निर्मल पुगलिया, तुलसीराम चौरड़िया, शुभकरण पारीक, प्यारेलाल ढूकिया, रमेश राजपुरोहित, साकिर चुनगर, लतीफ, गौरव टाडा, संदीप दुसाद, बाबू खां, पवन स्वामी आदि मौजूद रहे। प्रोपराइटर आरिफ एवं साकिर ने सभी मेहमानों का साफा, माला व प्रतीक चिह्न देकर स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि हमारे यहां पर सभी स्कूलों की ड्रैस तैयार मिलती है। छोटे बच्चों के कपड़े, शूटिंग शर्टिंग,कोर्ट पेंट , फैंसी कपड़े, जिन्स, पेंट शर्ट, किड्स फैशन डिजाइनर कपड़े आदि उपलब्ध है।




