
समाचार गढ़ 4 मई। कस्बे के सेसोमू स्कूल के सामने बोलेरो व कार की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 11 लोग घायल हुए, जिनमें से एक व्यक्ति को उप-जिला अस्पताल लाने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही एपीजे अब्दुल कलाम एंबुलेंस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 घायलों को उप-जिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बीकानेर रैफर किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान और घायलों की स्थिति की जानकारी जुटाई जा रही है।
