समाचार-गढ़, 22 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ में बूथ स्तरीय युवा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर 24 मई बुधवार को कालुबास स्थित तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा में आयोजित होगा। निर्वतमान देहात जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने बताया कि इस प्रशिक्षण को लेकर युवा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। शिविर सुबह 9 बजे आयोजित होगा जिसमें हजारों युवा व राष्ट्रीय स्तरीय नेता शामिल होंगे। शिविर में प्रशिक्षक युवा कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे और पार्टी की रीति नीति से अवगत करवाते हुए पार्टी को मजबूत बनाने का प्रशिक्षण देंगे। यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष संतोष गोदारा ने बताया कि बाना के कार्यकाल में युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए विशेष अभियान चला कर श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सभी 232 बूथों पर कार्यसमितियों का गठन किया गया है और सभी कार्यसमितियों में नए युवाओं को जोड़ा गया है।
