समाचार-गढ़, 22 मई 2023। स्थानीय रघुकुल राजपूत छात्रावास में आज ज्येष्ठ शुक्ल तृतीया को महाराणा प्रताप जयंती समारोह मनाया गया। जिसमें क्षत्रिय युवक संघ परंपरानुसार मंगलाचरण प्रार्थना पश्चात माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में हिंदी व राजस्थानी के वरिष्ठ साहित्यकार श्याम महर्षि ने महाराणा प्रताप के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला व कई संस्मरण सुनाए, पू. प्रधान छैलूसिंह शेखावत ने युवाओं से महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने को कहा,
वरिष्ठ स्वयंसेवक एडवोकेट भरत सिंह सेरूणा ने बताया कि महापुरुषों की जयंतियों व पुण्यतिथियों से हमारा इतिहास दर्शन होता है, पिछले 76 वर्षों से संघ इस प्रकार के आयोजन करता रहता है। हमें समय समय पर आते रहना है,
सन्दीप सिंह पुन्दलसर ने सहगायन करवाया व पूज्य तनसिंहजी रचित “वैरागी चित्तौड़” का पठन किया। कार्यक्रम संचालन जेठु सिंह पुन्दलसर ने किया।
कार्यक्रम में रतनसिंह केऊ, समुन्द्रसिंह धीरदेसर, गणेशसिंह बीका, महेंद्रसिंह लखासर,अगर सिंह कोटासर, किशोरीलाल पारीक, विक्रम सिंह सत्तासर,पार्षद विक्रमसिंह शेखावत,सवाई सिंह,नरपतसिंह बरजांगसर,गुलाबसिंह जाखासर, लक्ष्मणसिंह लखासर, महेंद्र राजपूत,ओम सिंह राजपुरोहित, मनीष गिरी, विजय सिंह राजपुरोहित, नरेश पूरी, एड.रघुवीरसिंह, रणवीर सिंह सेरूणा,जितेन्द्रसिंह जालबसर, मगनसिंह, मेघसिंह, उम्मेदसिंह, लक्ष्मणसिंह, जयसिंह, कानसिंह, उगमसिंह, सुरेंद्रसिंह, हुकमसिंह, निरंजनसिंह, कुलदीपसिंह पुन्दलसर,ओमपालसिंह जोधासर, उमेद सिंह, सद्दाम कायमखानी, आनंद जोशी, नवीन सिंह, विजयसिंह, पपुसिंह, विशनसिंह, आदि शहर व गांवों के अनेक युवा व बुजुर्ग उपस्थित रहे।