
समाचार गढ़, 31 अक्टूबर, श्रीडूंगरगढ़। रीड़ी गांव में भाई की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भाई और दो भतीजों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी इंद्रकुमार ने बताया कि देवाराम की हत्या के आरोप में उसका भाई किशनलाल और दो भतीजे, 19 वर्षीय जितेन्द्र भार्गव और 21 वर्षीय करण भार्गव को बुधवार रात 8 बजे हिरासत में लिया गया। इस घटना के बाद मृतक के भाई रूपाराम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया गया।