समाचार-गढ़, 16 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ में कमांडो डिफेंस एकेडमी कितासर में आज मंगलवार को बीकानेर के BSF डॉक्टर की टीम द्वारा SSC/GD के फिजिकल फिट 140 बच्चों का नि:शुल्क मेडिकल जांच की गई। जिसमें मुख्य अतिथि पुष्पेंद्रसिंह, पुलिस महानिरीक्षक BSF रेज बीकानेर पधारे एवं बच्चों को प्रेरित किया। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए 100 पौधे कमांडो डिफेंस एकेडमी को दिए वहीं अपने हाथों से एकेडमी परिसर में पौधे लगाये। इस दौरान आर्मी के मेजर मनोज विकास चौधरी ने भी बच्चो को आर्मी मे जाने के लिए प्रेरित किया।
कमांडो डिफेंस एकेडमी में तैयारी कर सलेक्शन होने वाले हरीकिशन स्वामी के साथ SSC/GD में पेपर व फिजिकल पास होने वाले बच्चे रामकुमार बाना, राकेश कुमार जांगू, भवानी व्यास, सांवरमल व्यास, राजू राम पूनिया, नोरंगलाल पूनिया, श्रवण चोटिया, नरेन्द्र सिंह को DIG पुष्पेंद्र सिंह ने माला पहना कर समानित किया। एकेडमी के रामकिशन फौजी ने बताया कि अभी कमांडो डिफेंस अकैडमी में 40 बच्चें फौज की तैयारी कर रहे हैं।





