Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontराजनीतिहाथ से हाथ जोड़ने का आह्वान, कांग्रेसी नेता भादू पहुंचे घर-घर, सुबह...

हाथ से हाथ जोड़ने का आह्वान, कांग्रेसी नेता भादू पहुंचे घर-घर, सुबह से शाम कर रहे गांवों का दौरा

Samachargarh AD
Samachargarh AD

समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कांग्रेसी नेता मूलाराम भादू लगातार हाथ से हाथ जोड़ों अभियान के तहत गांवों का दौरा कर रहे है। सरकार की जनहितेषी योजनआंे के बारे में ग्रामीणें को बताने के साथ-साथ इसका लाभ लेने की बात कह रहे है। सोमवार को भादू बिंझासर, लोढेरा, मणकरासर, कुंतासर और मोमासर गांव पहुंचे और पुनः कांग्रेस की सरकार बनाने की बात कही। भादू ने भाजपा को किसान विरोधी बताया। भादू ने गांवों मंे घर-घर जाकर व दुकानों पर स्टिकर लगाएं। बीझासर सरपंच प्रतिनिधि सोहनराम नैण, पूर्व प्रधान भागूराम सहू, उपसरपंच कुंतासर बाबूलाल सहू, मोमासर के मालाराम सिंवल, नानूराम नैण, तोलाराम कड़वासरा, कानाराम गोदारा, परताराम गोदारा, मामराज गोदारा, रामेश्वरलाल गोदारा, मोहनराम गोदारा, इमरताराम गोदारा, धन्नाराम कुलड़िया, देवाराम भूकर, मूलाराम भूकर, सुरजाराम मेघवाल, मालसिंह राजपूत, पेमाराम कुलड़िया, धन्नाराम पूनियां, सावताराम सिहाग, भंवरलाल कुलड़िया, रामेश्वरलाल रायल, सुगनाराम सहू, मुन्नीराम सहू, सुगनाराम गोदारा, पुरखाराम सिंवल, तुलछाराम बागड़वा, चनणाराम गोदारा, सुरजाराम बोरड़, भीखाराम गोदारा, दानाराम सारण सहित अनेक ग्रामीण भादू के साथ मौजूद रहें।

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन