समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। उपखण्ड के क्षेत्र के गांव जेतासर के पास गत 21 अप्रेल को हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 2 जने घायल हो गए थे। इस सबंध में मृतक के भाई पूनमचंद ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इस सड़क हादसे में बाईक पर पिता-पुत्र व भतिजा सवार थे जिसमें गांव अमृतवासी धन्नाराम सुथार की मौत हो गई तो वहीं पुत्र किशन व भतिजा गोविन्द घायल हो गए थे। घटना चारे से ऑवरलोड पिकअप द्वारा बाइक को टक्कर लगने से हुई थी।