समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। उपखण्ड के क्षेत्र के गांव जेतासर के पास गत 21 अप्रेल को हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और 2 जने घायल हो गए थे। इस सबंध में मृतक के भाई पूनमचंद ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इस सड़क हादसे में बाईक पर पिता-पुत्र व भतिजा सवार थे जिसमें गांव अमृतवासी धन्नाराम सुथार की मौत हो गई तो वहीं पुत्र किशन व भतिजा गोविन्द घायल हो गए थे। घटना चारे से ऑवरलोड पिकअप द्वारा बाइक को टक्कर लगने से हुई थी।
मुमुक्षु भीखमचन्द नखत का मंगल भावना कार्यक्रम आयोजित मुमुक्षु दीक्षित होकर गुरु इंगित की आराधना करते रहें: साध्वी कुंथुश्री
समाचारगढ़ 9 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ साध्वी सेवा केंद्र में वयोवृद्ध साध्वियों के दर्शनार्थ पहुंचे मुमुक्षु भीखमचन्द नखत को सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी कुंथुश्री ने मंगल उद्बोधन प्रदान करते हुए कहा…