नकल करते हुए नकलची को पकड़ा
समाचार-गढ़, 16 मई 2023। कस्बे के श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में संचालित महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा में नकल करते एक विद्यार्थी को पकड़ा है। परीक्षा नियंत्रक अधिकारी विनोद सुथार ने बताया कि सोमवार को प्रथम पारी में एमए प्रथम वर्ष अंग्रेजी साहित्य की परीक्षा थी। इस परीक्षा के दौरान महाविद्यालय के आंतरिक उड़न दस्ते में राजेश कुमार मीणा, प्रभुराम बामनियां ने निरक्षण कर एक विद्यार्थी के पास नकल को पकड़ा। मीणा ने बताया कि विद्यार्थी वनवीक सीरीज के पेज कॉपी में छिपा कर नकल कर रहा था। विद्यार्थी पर विश्वविद्यालय नियमों अनुसार कार्यवाही कर मामला विश्वविद्यालय को भेजा गया है।