
समाचार गढ़ , 16 मई 2025 । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मई को प्रस्तावित बीकानेर दौरे से पूर्व तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल कल शनिवार को बीकानेर पहुंचेंगे।
भाजपा बीकानेर शहर के मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी 22 मई को बीकानेर आएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे।
प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर प्रशासन और भाजपा संगठन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल कल बीकानेर में इन तैयारियों की समीक्षा करेंगे।