समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्री डूंगरगढ़ में कलेक्टर के आदेशों की अवहेलना की जा रही है यह कहना है श्री डूंगरगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता गजानंद ओझा का।
औझा ने एक ज्ञापन लिखा है जिसमें नाली निर्माण पर अवैध कब्जे हटाने की मांग अधिशासी अधिकारी से की है। ओझा ने ज्ञापन में लिखा है कि श्रीडूंगरगढ़ में वर्षा के समय पानी भरने का मैन कारण नालियों पर अवैध कब्जे किये गये है जिस वजह से नालिया सही तरकी से साफ नहीं होती है गन्दगी से भरी रहती है। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में मैन बाजार गांधी पार्क पोस्ट ऑफिस स्टेट बैंक, और मैन रोड पर अवैध कब्जे कर दुकान दार डटे हुये जिस वजह से नाली की सफाई नही हो पाती है। 20 मिनट की बून्दा बान्दी में पूरा बाजार पानी से भर 4 फुट तक पानी पर जाता है।
औझा का कहना है कि कलक्टर को एक शिकायत कर रखी है उसकी अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है। कलेक्टर के आदेश से एक बार कब्जे हटाये भी जा चुके है। नगरपालिका प्रसासन की मिलि भगत से पुनः कब्जे कर लिये गये है कलेक्टर साहब के आदेशों की अवेहलना हो रही है।