समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। आज सोमवार को पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ शाखा श्रीडूंगरगढ़ की बैठक पंचायत समिति सभागार में रखी गई। जिसमे राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर 10 अप्रेल से पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारीयों द्वारा सामुहिक अवकाश पर रहने का निर्णय लिया गया। साथ ही 17 अप्रेल को जयपुर में महापड़ाव में शामिल होने का भी निर्णय लिया गया।
उसके उपरांत पंचायतीराज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ शाखा श्रीडूंगरगढ़ की नई कार्यकारिणी का चुनाव हुआ। जिसमें सर्वसहमति से देवाराम मोटसरा को अध्यक्ष व जयप्रकाश महावर को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में सुभाष पूनिया, पवन कुमार नाई, भोमराज गोदारा, लक्ष्मण नैण, भागीरथ खिलेरी, सोहनलाल, सम्पत, लक्ष्मीनारायण, श्यामसुंदर, पुष्पा, सावित्री आदि उपस्थित रहे।

