
सामाचार गढ़, 18 मई, श्रीडूंगरगढ। स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में अब कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘ये घोर अन्याय है जिसकी जांच होनी चाहिए. किसी भी व्यक्ति को चाहें वे मंत्री हो या मंत्री का साथी हो, ये अधिकार नहीं है कि वे महिला पर अत्याचार करे. चाहें वो महिला सांसद हो या न हो महिला तो महिला है. महिला के सम्मान के साथ छेड़छाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है. इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.’
हम उनके साथ खड़े हैं’
इससे पहले प्रियंका गांधी ने भी स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट पर कहा था,’इसमें दो बाते हैं. पहला, अगर महिलाओं के साथ कुछ गलत होता है तो हम उनके साथ खड़े हैं. मैं हमेशा महिलाओं के साथ ही खड़ी रहती हूं चाहें वे किसी भी पार्टी की हों. दूसरा AAP आपस में चर्चा करेगी. वो आपस में निर्णय लेंगे. ये उन पर है.”