
समाचार गढ़ 16 अप्रैल 2025 राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ सीओ कार्यालय में तैनात कांस्टेबल विनोद कुमार यादव को बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने “अति उत्तम सेवा सम्मान” से नवाजा। यह सम्मान उन्हें कानून व्यवस्था बनाए रखने में उनकी सतत सक्रियता, कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा के प्रति संवेदनशील रवैये के लिए प्रदान किया गया। समारोह में पुलिस विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सागर ने कहा कि इस प्रकार के पुरस्कार न केवल कर्मियों के मनोबल को बढ़ाते हैं, बल्कि पूरे विभाग के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनते हैं।
