
समाचार गढ़,श्री डूंगरगढ़, 19 मई 2025। महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्रीडूंगरगढ़ की बैठक एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में छात्रावास परिसर में आयोजित की गई। बैठक में सुशील सेरडिया ने दानदाताओं के सहयोग से हो रहे निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसकी समीक्षा की गई।

बैठक में संत कर्मा बाई बालिका छात्रावास के लिए की गई प्रमुख घोषणाएं इस प्रकार रहीं:
1. कमरा निर्माण – पूर्व सरपंच स्वर्गीय देवाराम जाखड़ पुत्र चौधरी स्वर्गीय मोतीराम जाखड़, रिड़ी की स्मृति में उनकी पुत्रियाँ – श्रीमती धाई देवी बाना (पूर्व जिला परिषद सदस्य) व श्रीमती सुमित्रा देवी बाना (निदेशक, क्रय-विक्रय सहकारी समिति) द्वारा बालिका शिक्षा के हित में छात्रावास में कमरा निर्माण की घोषणा की गई।
2. प्याऊ निर्माण – स्वर्गीय रेवंतराम कड़वासरा, लाखनसर की स्मृति में 1.51 लाख रुपये की लागत से उनके पुत्र शंकरलाल कड़वासरा, चन्दूराम, कन्हैयालाल, बजरंगलाल कड़वासरा द्वारा प्याऊ निर्माण की घोषणा की गई।
3. जलकुंड निर्माण – मोहनराम कुलड़िया पुत्र स्वर्गीय रामनारायण कुलड़िया, माणकरासर द्वारा 1.50 लाख रुपये की लागत से जलकुंड निर्माण की घोषणा की गई।
4. सोलर इन्वर्टर – स्वर्गीय पन्नाराम भाम्भू, मोमासर की स्मृति में उनके पुत्र हड़मानाराम भाम्भू, भींयाराम भाम्भू, श्रवण कुमार भाम्भू व पौत्र सुभाष भाम्भू द्वारा सोलर इन्वर्टर की घोषणा की गई।
इसके अतिरिक्त, लिखमादेसर के हुक्माराम ज्याणी द्वारा पूर्व में घोषित कमरे निर्माण की राशि छात्रावास प्रबंधन को भेंट की गई।

अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने अपने उद्बोधन में दानदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि संस्था समाज के गौरवशाली इतिहास को पुनर्स्थापित करने का कार्य कर रही है। वर्तमान समय की परिस्थितियों को देखते हुए भावी पीढ़ी के लिए स्वरोजगार व क्रिएटिव विकल्प उपलब्ध कराना संस्था की प्राथमिकता है।
बैठक में हड़मानाराम भाम्भू, पूर्व जिला परिषद सदस्य धाई देवी, निदेशक सुमित्रा देवी, मोहनराम कुलड़िया, लक्ष्मणराम खिलेरी, हुक्माराम ज्याणी, भींयाराम भाम्भू, मोहनलाल ज्याणी, दुलाराम पुनियाँ, ताजाराम चौधरी, भंवरलाल खिलेरी, मांगीलाल भाम्भू, प्रहलाद भाम्भू, परमेश्वरलाल, सहीराम कुकना, हीरालाल डूडी, सोहनदास, जगदीश प्रसाद ज्याणी, राजेश जाखड़, प्यारेलाल बाना, ओमप्रकाश ज्याणी, दिनेश ज्याणी, गोपाल खिलेरी, भंवरलाल जाखड़, गोपाल गोदारा, हनुमान महिया, हरलाल भाम्भू, श्यामसिंह सारण, हरिराम पुनियाँ सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया।