
समाचार गढ़, 4 मई, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के बिग्गा बास निवासी एक व्यक्ति ने अपनी विवाहित पुत्री की गुमशुदगी दर्ज करवाई है। थानाधिकारी जितेंद स्वामी ने बताया कि भीखाराम खाती (52) ने दर्ज गुमशुदगी में बताया है कि उसकी पुत्री कोमल खाती कुछ दिन पूर्व पूनरासर निवासी बजरंग जाट के साथ चली गई थी। इस दौरान कोमल का रिश्ता किया हुआ था और शादी होनी भी तय थी। जब उन्हें कोई विकल्प नहीं मिला तो उसकी दूसरी छोटी पुत्री दीक्षा की शादी पहले से तय कोमल की जगह कर दी। दीक्षा दो दिन पहले ससुराल से पीहर श्रीडूंगरगढ़ आई हुई थी। इस दौरान वह घर से बाजार जाने कह कर गई। शाम को करीब 5 बजे दीक्षा ने अपनी सहेली के फोन से घर पर सूचना करते हुए बताया कि उसे घर आने में देरी हो जाएगी। जब देर रात्रि तक घर पर नहीं पहुंची तो उन्होंने इधर उधर पूछताछ शुरू की। इस दौरान उसकी सहेली ने बताया कि दीक्षा किसी लड़के के साथ श्रीडूंगरगढ़ से बाहर चली गई है। जब घर में रखे आभूषण और नगद राशि की जांच की तो पता चला कोमल अपने साथ सोने का हार, सोने के पायजेब, चांदी के आभूषण व 10,000 रुपये नकद राशि, एक मोबाइल लेकर चली गई है। पीड़ित भीखाराम खाती ने अपनी छोटी बेटी दीक्षा को गायब करने में बड़ी बेटी कोमल व पूनरासर निवासी बजरंग जाट का हाथ होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।