
समाचार गढ़, 21 जून 2025, श्रीडूंगरगढ़। “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” थीम पर श्रीडूंगरगढ़ में विभिन्न स्थानों पर योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। उपखंड स्तरीय कार्यक्रम आदर्श विद्या मंदिर में हुआ, जहां विधायक ताराचंद सारस्वत, एसडीएम उमा मित्तल, पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। पीएम मोदी का कार्यक्रम लाइव दिखाया गया और “योग भी वोट भी” के तहत मतदान की शपथ दिलवाई गई। आयुर्वेद विभाग के डॉ. पवन गोदारा व प्रशिक्षकों की देखरेख में सूर्य नमस्कार व अन्य योग आसन कराए गए। पूनरासर धाम में भी भव्य आयोजन हुआ, जिसमें राजस्थान कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, डॉ. पवन पारीक व ग्रामीणों ने हिस्सा लिया श्रीडूंगरगढ़ थाने में सीआई जितेंद्र स्वामी व जवानों ने योगाभ्यास किया। कांस्टेबल रविंद्र फौजी ने योग के लाभ बताए। पंतजलि योगपीठ के तहत हनुमान धोरा में महिलाओं ने योग किया। योग समिति अध्यक्ष रचना प्रजापत व रेणु व्यास ने योग के शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक लाभ बताए।





