Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontसमस्याश्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन, जानें पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन, जानें पूरी खबर

Samachargarh AD
Samachargarh AD

समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे (एनएफआईआर) के आह्वान पर उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के बैनर तले आज श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया। उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ द्वारा 27 मार्च से 3 अप्रैल तक विरोध सप्ताह मना रहा है। संघ के जोनल अध्यक्ष विनोद मेहता, मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित और उपाध्यक्ष प्रवीण चौहान ने बताया कि विरोध सप्ताह के दौरान केंद्र सरकार से विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। उत्तर-पश्चिम रेलवे मजदूर संघ रतनगढ़ के सचिव व गुसांईसर बड़ा के निवासी सीताराम गोदारा ने बताया कि केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आज प्रदर्शन किया गया। गोदारा ने बताया कि नई पेंशन नीति वापस लेकर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए, संरक्षा कोटि के कर्मचारियों विशेष तौर पर रनिंग कर्मचारियों को तनाव मुक्त वातावरण उपलब्ध कराया जाए, अतिरिक्त कार्य के लिए ओवरटाइम अलाउंस का फिर से भुगतान किया जाए, सर्दियों में ट्रैक की पेट्रोलिंग की अधिकतम सीमा 12 किलोमीटर निर्धारित की जाए और एक साथ दो पेट्रोलमैन को भेजा जाए, हर साल जीडीसीई का चयन सुनिश्चित किया जाए, एलडीसीई सभी श्रेणियों के लिए शुरू की जाए, प्वाइंट्समैन, गेटमैन सहित किसी भी कर्मचारी से अधिकतम 8 घंटे से ज्यादा कार्य नहीं लिया जाए, नाइट ड्यूटी अलाउंस की सीलिंग लिमिट को तत्काल हटाया जाए, इसके अलावा रेलवे के निजीकरण और निगमीकरण को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान सहायक मंडल मंत्री हरिहर सुथार, आरकेटीए बीकानेर मंडल मीडिया प्रभारी अनिल कुमार, पीरदान, विकास कुमार, देवीलाल, सुरेश, शंकर, माल छिंपा, शिवलाल, सुरेश कुमार, राजेंद्र टांडे, मुकेश कुमार जांगिड़, सुमित मीणा, चंद्रप्रकाश, कैलाश, ओमप्रकाश मीणा, राम सुरेश, भागी खिलेरी, मुकेश, नरेंद्र, मुन्नालाल आदि अनेक कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया।

Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!