समाचार गढ़, 21 जुलाई 2024। अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी श्रीडूंगरगढ़ की विस्तृत बैठक किसान सभा के कार्यालय में आज 21 जुलाई को तहसील अध्यक्ष भंवरलाल भूंवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अखिल भारतीय किसान सभा का एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का फैसला हुआ। जिसमें प्रशिक्षणकर्ता दिल्ली से आएंगे। साथ ही बिजली की भारी कटौती के विरोध में 24 जुलाई को तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का फैसला किया गया है।
किसान सभा के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारी लाल महिया ने कहा की गर्मी और उमस के मौसम में गांवो के खेतो में बिजली की आपूर्ति नहीं होने, घंटो की कटौतियो के चलते आमजन और किसानो का बुरा हाल है, फसलें मुरझा रही हैं, सरकार और स्थानीय प्रशासन नहीं चेतता है तो मजबूरन किसानो को सड़कों पर उतरना पड़ेगा, महिया ने 24 जुलाई को किसानो से बिजली कटौती के खिलाफ सड़कों पर उतरने का आह्वान किया।
अध्यक्ष भंवरलाल भूंवाल की अध्यक्षता में हुई।
किसान सभा तहसील अध्यक्ष भंवरलाल भूंवाल दौलतराम मेघवाल ने कहा कि नरेगा में व्यक्तिगत योजना के तहत कार्य पुरा हो गया है महीनो गुजर जाने के बाद भी पैमेंट अटका पड़ा है किसान सभा किसानो को तुरन्त पेमेंट की मांग करते हैं ।
किसान सभा तहसील सचिव राजेंद्र जाखड़ ने बिजली कटौती के खिलाफ आमजन और किसानो को एकजुट होने का आह्वान किया।
बैठक में काननाथ सिद्ध, गिरधारी जाखड़,गोपाल भादू,सरपंच सुनील मलिक, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोडाराम तरड, अमरगिरी, नारायण गिला,सोहनराम डोगीवाल, ताराचंद भूंवाल,मोहनलाल चाहर, उपसरपंच लालचंद सारण, दौलत मेघवाल,पूनम देराजसर,सीताराम गोदारा, तोलाराम पारीक,सत्तुनाथ सिद्ध,बीरबल पूनिया,तोलाराम गोदारा लोडेरा, भैराराम बिंजासर, तिलोक जाखड़, गणपत महिया, गणपत ज्याणी,दानाराम प्रजापत, रामचंद्र गोदारा,सहीराम सातलेरा, पूर्व पार्षद मंगतूराम वाल्मीकि,जावेद, मोहम्मद आमीन,मुखराम नायक, शेखर रैगर पूर्व पार्षद हनुमान मेघवाल सहित अनेक किसान मौजूद रहे।