समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के श्री हरिराम बाबा मंदिर में बुधवार को श्री हरिराम बाबा की 80 वीं पुण्यतिथि मनाई। मंदिर पुजारी पंडित श्रवण जी ने बताया कि मंदिर परिसर में सुरेन्द्र सोनी एवं पंडित कृष्ण शर्मा ने सुबह पुष्पामाला से मंदिर को सजाया और हवन पूजा अर्चना की गई और शाम को पंडित कृष्ण शर्मा द्वारा बाबा की महाज्योत हुई तत्पश्चात संगीतमय सुंदरकांड पाठ शुरू हुआ सुंदरकांड पाठ में श्री डूंगरगढ़ के विद्वत विप्र गण भी मौजूद रहे. पंडित कृष्ण शर्मा ने सुंदरकांड पाठ शुरू किया. पंडित राधै छंगाणी, पंडित विष्णु दत्त छंगाणी, पं प्रमोद सारस्वत, पं, पंकज खण्डेलवाल, पंडित पवन उपाध्याय (पार्षद) पवन व्यास, पं मोहित आसोपा मिल जुलकर पाठ किया और पंडित कृष्ण शर्मा एवं प्रहलाद सुथार ने बाबा के भजनों की अमृतमयी वर्षा हुई बाबा के दरबार मे श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा….. बाबा के दरबार में श्रद्धालु उपस्थित रहे.