समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। दुलचासर-सावंतसर रेलवे स्टेशन कटाणी मार्ग पर पिछले 64 दिन से धरना लगातार जारी है। अब मंगलवार को भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ के सान्निध्य में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से सांसद सेवा केंद्र में मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम ने सांवतसर दुलचासर कटानी मार्ग रेलवे अंडर ब्रिज के संबंध में राज्य सरकार से प्रस्ताव बनवाकर सीआरआईएफ एनएच पी.पी.पी. सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता जयपुर को भिजवाकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से वित जारी करवाने की मांग को लेकर मिले। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम ने अति शीघ्र इस मांग को स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में प्रेमाराम महिया पूर्व सरपंच, ओमप्रकाश सोनी, बाबूलाल जाजड़ा, छैलू सिंह, कुशाल सिंह मौजूद रहे।
