
समाचार गढ़, 3 जुलाई, श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान में मौसम के अलग अलग रूप देखने को मिल रहे हैं। कहीं भारी बारिश हो रही है तो कहीं गर्मी उमस से हाल बेहाल हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य के दक्षिणी भागों में भारी बारिश और कहीं कहीं हुई अतिभारी बारिश हो रही है।
उत्तरी-पूर्वी भागों में मेघगर्जना के साथ हुई हल्के से मध्यम बारिश हो रही है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश धम्बोला, डूंगरपुर में हुई 132 MM, पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर में 17 MM बारिश दर्ज की गई है।
पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री श्रीगंगानगर में दर्ज हुआ है। तो वहीं सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 32.0 डिग्री भी श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया है।