
13 फ़रवरी को जिला मुख्यालय पर किसानो का प्रदर्शन का फैसला
समाचार गढ़, 16 जनवरी 2025। अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी बीकानेर की बैठक श्री डूंगरगढ़ में पूर्व विधायक लोक सेवा केंद्र के अंदर आज दिनांक 16 जनवरी को किसान सभा जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारी लाल महिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई
किसान सभा जिला सचिव/पूर्व सरपंच जेठाराम लाखुसर ने बताया कि किसान आंदोलन मूंगफली तुलाई घी दूध में मिलावट मेडिकल नशे के बढ़ते प्रकोप के खिलाफ बिंदुवार चर्चा हुई ।
पूर्व विधायक गिरधारी महिया कहा की किसानों की मुंगफली तुलाई तेज नही हो रही,बीच में एक एक सप्ताह तक तुलाई में ब्रैक लग जाता है और ठेकदारों द्वारा फसल रिजेक्ट के नाम पर किसानो से अवेध वसूली कर किसानो के साथ अन्याय कर रहे है,
उन्होने स्वीकृत ट्रॉमा सेंटर और उपजिला अस्पताल निर्माण में देरी पर आंदोलन तेज करने करने का आह्वान किया, पूर्व विधायक महिया ने घी दूध में मिलावट के खिलाफ सरकार को अंकुश लगाने की मांग करते हुए कहा की मिलावट से किसान के ओरिजनल घी दूध की मांग घटने से किसानो को आर्थिक नुकसान हो रहा है साथ ही जिले में बढ़ रहे मेडिकल नशे के खिलाफ सरकार को अंकुश लगाने पर चर्चा हुई, मेडिकल नशे से युवा वर्ग तबाह हो रहा है युवाओं को तबाह होने से बचाना होगा।
पूर्व विधायक महिया ने किसानो से 13 फरवरी को जिला मुख्यालय पर किसानो के प्रदर्शन में शामिल होंगे का आह्वान किया।
बीकानेर संभाग के किसान नेता कॉमरेड श्योपत राम मेघवाल के लिए 10 मिनट में जुटाई 50 हजार की आर्थिक सहायता, मुहिम तेज का आह्वान
जिला सचिव जेठाराम लाखूसर ने कहा कि बीकानेर संभाग के आंदोलनकारी किसान नेता कॉमरेड श्योपतराम मेघवाल के दोनों किडनियां खराब होने से जिंदगी व मौत से जूझ रहे साथी को आर्थिक सहायता ज्यादा से ज्यादा भेजने का आह्वान किया क्योंकि लाखो का मेडिकल खर्चा होगा,इस दौरान बैठक में मौजूद किसानों ने तुरंत 50000 रूपए जुटाएं और इस मुहिम को तेज करने का आह्वान किया।
बैठक में छोगा राम तरड़,मांगीलाल गोदारा, रामेश्वर गोदारा, खेतनाथ गोदारा, सत्तूनाथ सिद्ध,तोलाराम पारीक, गिरधारी जाखड़, रामप्रताप पटीर,मालाराम सांसी,सरपंच सुनिल मेघवाल,मामराज गोदारा,नोरंग गोदारा,गोपाल भादू, राजेंद्र जाखड़, मुकेश ज्याणी, चंद्र जाखड़, दीपराम भाद, महेंद्र ज्याणी सहित किसान सभा के अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।