
समाचार गढ़, 16 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ में जलदाय विभाग और अन्य प्रशासनिक विभागों में बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं। जलदाय विभाग में कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) बजरंग परिहार का तबादला कोलायत (झझु) कर दिया गया है, जिससे श्रीडूंगरगढ़ सिटी जेईएन की पोस्ट खाली हो गई है। इसके साथ ही, यहां एईएन और सेरूणा जेईएन की पोस्ट भी पिछले डेढ़ साल से खाली पड़ी हैं, जिससे क्षेत्र में कार्यक्षमता प्रभावित हो रही है।
दूसरी ओर, निदेशालय कोष एवं लेखा विभाग के तहत भी बदलाव किए गए हैं। अरविंद कुमार गर्ग को उपकोषाधिकारी (ATO) बनाया गया है, जबकि संदीप पांडिया को पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ में सहायक लेखाधिकारी के पद पर स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा, रमन बागड़ को सहायक अभियंता के पद पर वापस श्रीडूंगरगढ़ लाया गया है, और भवानी सिंह को जिला परिषद चुरू भेजा गया है।
इन तबादलों से प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है, जबकि क्षेत्र के विकास और प्रबंधन पर इनका प्रभाव साफ दिखाई देगा।