समाचार-गढ़, 23 मई 2023। गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति, भारत का एक दिवसीय संभागीय सम्मेलन एवं “भ्रूण हत्या के विरोध में जन जागरण रैली” का आयोजन बुधवार 24 मई को श्रीडूंगरगढ़ के माहेश्वरी भवन में होगा।
संस्था के नगर मंत्री रामावतार मूंधड़ा ने बताया कि बाल संत भोले बाबा के सानिध्य में आयोजित सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष राम किशोर तिवाड़ी, बीकानेर), राष्ट्रीय महामंत्री श्याम सुन्दर मंत्री (कुचामन), राष्ट्रीय मंत्री सरिता सरावगी (रायपुर) एवं महिला प्रभारी सरिता रुवाटिया (डीडवाना) सम्बोधित करेंगे।
स्थानीय शाखा संरक्षक भँवर लाल दुग्गड़ व वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश स्वामी ने बताया कि जन जागरण रैली माहेश्वरी भवन से मुख्य बाजार, रानी बाजार से होते हुए वापिस माहेश्वरी पहुँचेगी।
सम्मेलन की तैयारियों के लिए आज स्थानीय शाखा की बैठक में अध्यक्ष ओमप्रकाश कलानी, सहमंत्री दीनदयाल व्यास, महिला प्रभारी दीपमाला डागा, सहप्रभारी बबिता पुगलिया ने विचार रखे। संस्था से संरक्षक गंगाबिशन राठी ने धन्यवाद जताया।