
समाचार गढ़, 4 मार्च। श्रीडूंगरगढ़ के बिग्गाबास में एक बुजुर्ग दंपती के साथ ठगी और चोरी की वारदात की घटना सामने आई है। जब मायरा के लिए परिवार के बाहर जाने पर उन्होंने रात के भोजन के लिए परिचित टैक्सी चालक से टिफिन मंगवाया। 57 वर्षीय छगनकंवर पत्नी सुल्तानसिंह राजपूत ने जैसे ही खाना खाया, वे बेहोश हो गए। सुबह होश आने पर उन्होंने पाया कि घर के दरवाजे टूटे हुए हैं और 2.50 लाख रुपए नकद, सोने-चांदी के गहने, माताजी की मूर्ति और मोबाइल फोन सहित कीमती सामान चोरी हो चुका है। दंपती ने संदेह जताया कि टिफिन लाने वाले युवक ने ही खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाकर जल्द कार्रवाई की मांग की है, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।