
समाचार गढ़ 4 मार्च 2025 श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के सोनियासर मिठियाबास गांव में चूहे मारने की दवाई की कटोरी से दही खाने के कारण एक विवाहिता की मौत हो गई। इस घटना को लेकर मृतका के बेटे ओमप्रकाश ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मर्ग दर्ज करवाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डाबली देवी पत्नी लिछमणराम ने खेत में रखी चूहे मारने की दवाई की कटोरी से अनजाने में दही खा लिया। इसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। परिवारजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान 1 मार्च को उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका के बेटे की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।