समाचार-गढ़, 2 जून 2023। राजस्थान के टॉप स्कूलों में शुमार श्रीडूंगरगढ़ की भारती निकेतन ने 12वीं साईंस व आर्ट्स के रिजल्ट के बाद 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में भी टॉप रिजल्ट देकर सबको चकित कर दिया है। रिजल्ट के बाद स्कूल में उत्साह का माहौल है। संचालक ओमप्रकाश स्वामी ने बताया कि 10वीं बोर्ड में कुल 344 बच्चे बैठे जिनका परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय के 19 छात्र छात्रओं ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए है तथा 70 विद्यार्थी 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाए है। स्वामी ने बताया कि प्रति पांचवा बच्चा 90 प्रतिशत के पार है। उन्होंने छात्र छात्राओं व शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये शानदार परिणाम हमारी श्रेष्ठ शिक्षक टीम की सफल मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की टीम एक एक बच्चे पर पूरा ध्यान देकर उसके प्रति विषय की तैयारी में योगदान देकर रिजल्ट को सुनिश्चित करता है। स्कूल की ओर से टॉपर बच्चों का सम्मान किया जाएगा। स्कूल के रिजल्ट की पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है।
इन छात्र-छात्राओं ने सबको किया चकित
हिबा 97.67, हिदा 97.33, मनीषा शर्मा 97.17, गोविंद शर्मा 96.83, नीतिज्ञा मित्तल 96.67, शिवम तावनिया 96.67, कविता चौधरी 96.33, कुलदीप शर्मा 96.17, मनीषा भाकर 96.17, वसुंधरा गोदारा 97.17, प्रकाश भाम्भू 96, विकास पारीक 96, विवेकपाल 96, दीपिका 95.83, गायत्री मोटसरा 95.67, मृदुल वर्मा 95.50, कनिष्का सोमानी 95.33, युवराज सिद्ध, 95.17, धनराज गोदारा 95, हेप्पीका जाट 94.83, निखिल राजपुरोहित 94.67, भावना डेलू 94.50, भगवती गोदारा 94.33, सुरभि स्वामी 94.33, शैलजा बाना 94.17 प्रतिशत