
समाचार गढ़, 15 मई 2025, श्रीडूंगरगढ़। गर्मी के इस दौर में जब पशुओं की देखरेख और चारे की जरूरत बढ़ जाती है, ऐसे समय में श्रीडूंगरगढ़ के समाजसेवियों ने गौसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया है। गौमाता भंडारा गौशाला समिति को क्षेत्र के गौभक्तों ने सामूहिक रूप से खल और मोठ चुरी भेंट कर अपने दायित्व का परिचय दिया। समिति के सदस्य बाबूलाल सहदेवड़ा ने बताया कि गौसेवा के प्रति समर्पित तुलसीराम चौरड़िया की प्रेरणा से 40 बैग खल और 40 बैग मोठ चुरी गौशाला को प्रदान किए गए हैं। इस सेवा कार्य में पुरखचंद मांगीलाल डागा, प्रकाशचंद गौरव सामसुखा, शुभकरण राजेश कुमार डाकलिया, उदयचंद महेंद्र कुमार पुगलिया, रतनचंद सुरेश कुमार जैन, मांगीलाल सुभाष सिंघी, भीखमचंद विकास नवलखा, मेघराज हनुमान मल सिंघी, माणकचंद पंकज डागा और धनराज विक्रम मालू जैसे समाजसेवियों ने अपना अमूल्य योगदान दिया। गौशाला समिति ने सभी दानदाताओं का हार्दिक आभार जताते हुए इसे समाज में जागरूकता और गौमाता के प्रति श्रद्धा का प्रतीक बताया। समिति का मानना है कि ऐसी पहलें समाज को सेवा, करुणा और सह-अस्तित्व के मूल्यों से जोड़ती हैं।