
समाचार गढ़, 16 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ के शिव मानव कल्याण वृद्धाश्रम व अनाथ आश्रम में रह रहे एक व्यक्ति का रविवार को निधन हो गया। सरकारी प्रक्रिया के तहत 72 घंटे तक परिजनों की खोज और संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन कोई भी आगे नहीं आया।
इसके बाद गुरुवार को समाज के सहयोग से सनातन मोक्षधाम में मृतक का ससम्मान अंतिम संस्कार किया गया। जैन समाज के युवा कार्यकर्ता सुमति पारख ने अंतिम संस्कार के लिए सामग्री प्रदान कर सहयोग किया।
सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र प्रसाद स्वामी ने बताया कि यह कार्य समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी को दर्शाता है। इस मौके पर अशोक झाबक, ओमप्रकाश, जावेद बहलिम, आमिर खोखर, नरपत सिंह, कन्हैयालाल, प्रवीण स्वामी सहित कई लोग उपस्थित रहे और उन्होंने भावभीनी विदाई दी।
यह घटना समाज के उस पहलू को उजागर करती है, जहां इंसानियत और सेवा का भाव हर रिश्ते से ऊपर है।